रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)
इस वक्त हमारा देश कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जुझ रहां हैं।सरकार प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्केनिंग कर वापस.ला रही हैं।और उन्हे क्वारंटिन भी कर रही है।लेकिन कुछ प्रवासी मजदूर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नजरो से बचकर चोरी छिपे बगैर जाचं के घरो मे छिप जा रहें हैं।ऐसे ही लोगों से संक्रमण का खतरा बना हुआ हैं।वही ऐसे लोगो को ग्राम प्रधान के द्वारा चेकप व क्वारंटिन के लिए कहने पर प्रधान से मारपीट करने पर उतारू हो जा रहें हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आ रही हैं।प्राप्त सुचना के मुताबिक शिवदासपुर बाहर से आये लोगो को क्वारंटिन कराने गये प्रधान शिवबचन राम को बाहर से आये लोगो के परीजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया।ग्रामीणों ने बताया की चार दिन पहले मुंबई से आये चार लोगो घरो मे जाकर छिप गये ग्रामीणों की सुचना पर प्रधान ने शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल मे क्वारंटिन होने को कहा बस क्या था ,बाहर से आये लोगो के परीजनों ने मारपीट करने लगे और उन्हे लहुलुहान कर दिया ।ग्राम प्रधान ने इसकी लिखीत सुचना खानपुर थानाध्यक्ष सुशील सिंह को दे दिया।